इमरान खान की पार्टी ने आठ फरवरी को हुये चुनाव पर ईयू की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की

इस्लामाबाद, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने सोमवार को आठ फरवरी के आम चुनाव पर यूरोपीय संघ की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पीटीआई के प्रवक्ता रऊफ हसन ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों पर यूरोपीय संघ (ईयू) की रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए।

फरवरी में हुये आम चुनाव से पहले यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुये, हसन ने कहा कि अंतर सरकारी निकाय ने देश के चुनावों पर अपनी रिपोर्ट पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ की रिपोर्ट बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है।’’

पीटीआई प्रवक्ता की मांग तब आई है जब पार्टी ने आम चुनावों में ’’व्यापक पैमाने पर धांधली और चुनाव परिणाम में हेरफेर’’ की शिकायत की है और दावा किया है कि उसका जनादेश ‘चोरी’ हुआ है।

विभिन्न मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद 71 वर्षीय क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को भी पत्र लिखकर वैश्विक ऋणदाता से नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए किसी भी नए ऋण को मंजूरी देने से पहले चुनाव परिणामों का ऑडिट कराने का आह्वान किया था।

हालांकि, वाशिंगटन स्थित ऋणदाता ने ‘‘आर्थिक मुद्दों पर संकीर्ण जनादेश’’ का हवाला देकर यह कहते हुए मांग ठुकरा दी कि वह घरेलू राजनीतिक मामलों में टिप्पणी नहीं करता है।

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुये चुनावों के बाद, यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के प्रमुख प्रवक्ता पीटर स्टैनो ने कुछ नेताओं की चुनाव लड़ने में असमर्थता के कारण समान अवसर की कमी की निंदा की थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: