ईडी ने धनशोधन के आरोपों में न्यूज पोर्टल, उसके प्रवर्तकों के परिसर पर छापेमारी की

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के आरोपों में एक न्यूज पोर्टल और उसके प्रवर्तकों तथा अन्य लोगों के कई परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब, गुरुग्राम और कुछ अन्य स्थानों पर वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ और उसके प्रवर्तकों के परिसरों की तलाशी ली गयी।

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गयी।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने इस मामले में धन शोधन की जांच के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लिया।

‘न्यूजक्लिक’ की शुरुआत प्रबीर पुरकायस्थ ने की थी और वह इसके प्रधान संपादक हैं।

डिजिटल मीडिया संस्थानों के प्रमुख संगठन डीआईजीआईपीयूबी ने इस कार्रवाई को स्वतंत्र प्रेस पर हमला बताया। संगठन ने कहा कि सरकार की आलोचना करने वाली पत्रकारिता की आवाज दबाने के लिए यह कार्रवाई की गयी।

सूत्रों ने कहा कि कुछ और साक्ष्य जुटाने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्ध विदेशी धन और करीब दो साल पहले बंद हो चुकी एक कंपनी की भूमिका की जांच से जुड़ा यह मामला है, जिसके तहत 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का कथित तौर पर अंतरण हुआ।

डिजिटल मीडिया संस्थानों के प्रमुख संगठन ने कहा, ‘‘डीआईजीआईपीयूबी न्यूज मीडिया फाउंडेशन न्यूजक्लिक के कार्यालय, इसके निदेशकों और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के मकान पर ईडी के छापे की निंदा करता है।’’

बयान में संगठन ने कहा, ‘‘न्यूजक्लिक ने हमेशा पत्रकारिता के उच्च मानकों को अपनाया है और सत्ता के सामने हकीकत बयां की है। डीआईजीआईपीयूबी न्यूज इंडिया फाउंडेशन का मानना है कि छापेमारी की यह कार्रवाई सरकार और उससे जुड़ी संस्थाओं की आलोचक पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: