ईरान रूस को सशस्त्र ड्रोन की आपूर्ति करने वाला है: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि उसका मानना है कि रूस का यूक्रेन में चल रहे युद्ध के लिए ईरान से हथियार ले जाने में सक्षम ड्रोन सहित सैकड़ों की संख्या में मानव रहित विमान (यूएवी) प्राप्त करने का इरादा है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान ने रूस को अभी मानवरहित प्रणालियां मुहैया कराई हैं या नहीं, अमेरिका को ऐसी सूचना मिली है कि ईरान रूसी बलों को इस माह ड्रोन परिचालन में प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है।

सुलिवन ने कहा, ‘‘ हमें मिली सूचना के अनुसार ईरानी सरकार रूस को सैकडों यूएवी देने की योजना बना रहा है। इनमें हथियार ले जाने में समक्ष ड्रोन भी शामिल है।’’

उन्होंने यह बात ऐसे वक्त कही है जब राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल और सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं और इस यात्रा के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम तथा क्षेत्र में उसकी अराजक गतिविधियों पर चर्चा होनी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: