ईसीबी ने भारत – इंग्लैंड श्रृंखला के लिये कड़े बायो बबल से इनकार किया

लंदन, ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने गुरूवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले दोनों टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये जाने के बावजूद कड़ा बायो बबल नहीं बनाया जायेगा ।

डरहम में अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम में कोरोना संक्रमण के दो मामले पाये गए । वहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दूसरे दर्जे की टीम उतारनी पड़ी क्योंकि उसके कई प्रमुख खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में पॉजिटिव पाये गए थे ।

ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 42000 से अधिक मामले पाये गए ।

हैरीसन ने कहा ,‘‘ कोरोना से निपटने के मामले में छह महीने या साल भर पहले से अब हालात अलग हैं । हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं । लोगों के लिये बायो बबल की बजाय सुरक्षित माहौल तैयार कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी बायो बबल से आजिज आ चुके हैं । इससे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है ।हमें कोरोना से निपटना सीखना होगा । निकट भविष्य में इसके साथ ही जीना है । हम प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे ।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: