केजरीवाल की गारंटी दिखती है; मोदी की गारंटी कोरा जुमला : महाबल मिश्रा

नयी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी   गारंटी जमीन पर दिख रही है   जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी केवल   जुमला   है। 

मिश्रा ने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी से लोग नाराज हैं और उनके प्रति सहानुभूति की लहर है।  उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने पिछले 10 साल में अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और यही वजह है कि भाजपा ने इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारा है।

उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को छोड़कर  भाजपा ने दिल्ली की शेष छह सीट पर अपने किसी भी सांसद को दोबारा टिकट नहीं दिया है।

भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली से अपने दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है। मिश्रा ने कहा  ‘‘भाजपा ने इस बार नए उम्मीदवार उतारे हैं। इस प्रकार उन्होंने पहला सबूत दे दिया है कि पिछले उम्मीदवारों ने काम नहीं किया। मैं पार्षद  विधायक और सांसद रहा हूं। मैंने डीडीए के सदस्य के तौर पर भी 12 साल काम किया है। और उस दौरान एक प्रतिनिधि के रूप में 16 देशों का दौरा किया।’’

उन्होंने कहा   वह (सहरावत) केवल एक पार्षद रही हैं और इसलिए उन्हें सीखने में वक्त लगेगा। मैं किसी के बारे में गलत बातें नहीं कर रहा हूं। एक पार्षद  विधायक और सांसद के बीच अंतर होता है। राज्य स्तर पर  विधायक नीति-निर्माण में शामिल होता है जबकि सांसद लोकसभा स्तर पर नीति-निर्माण में शामिल होता है।’’

उन्होंने कहा    पार्षद नीति निर्धारित करने वाले निकाय का हिस्सा नहीं होते हैं। अनुभव में अंतर है। लोगों को मालूम है कि महाबल निर्वाचित होने के दूसरे दिन से ही काम करना शुरू कर देंगे। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।   मिश्रा ने कहा कि किसी भी पार्टी के शीर्ष नेता की गिरफ्तारी से समस्याएं पैदा होती हैं लेकिन चीजें थोड़ी अलग हो गईं। उन्होंने कहा   लोग इससे नाराज हो गए। उनकी भावनाएं बदल गईं और अब हर कोई कहता है -मैं भी केजरीवाल। अब एक नहीं बल्कि लाखों केजरीवाल हैं। सहानुभूति की लहर है। 

उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी योजना से दिल्ली के लोगों का काफी पैसा बचता है। उन्होंने कहा   लोग जानते हैं कि केजरीवाल लोगों के कल्याण के बारे में बात करते हैं। मोदीजी की गारंटी दिखाई नहीं देती है और दो महीने बाद जुमला बन जाती है  लेकिन केजरीवाल की गारंटी दिखाई देती है।’’

उन्होंने कहा   अब हर कोई केजरीवाल  मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन बन गया है। लोग मौजूदा हालात से दुखी हैं।   मिश्रा इसी क्षेत्र से पहले भी सांसद रह चुके हैं। वह 2009 में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुने गए थे।  उन्होंने कहा कि अगर वह लोकसभा के लिए चुने जाते हैं तो क्षेत्र के लोगों के लिए पहले से ही उनके पास एक रोडमैप तैयार है। अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा    मैं बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और इसके विस्तार पर जोर दूंगा। अस्पताल जनसंख्या के अनुरूप होने चाहिए।  

उन्होंने कहा   छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए नयी दिल्ली क्षेत्र की यात्रा करनी पड़ती है। मैं चाहता हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय का एक पश्चिमी परिसर होना चाहिए ताकि छात्रों को दूर तक यात्रा न करनी पड़े। उनकी अन्य प्राथमिकताओं में यातायात और पार्किंग की समस्याओं का समाधान करना और पश्चिमी दिल्ली के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र खोलना शामिल है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: