कोल इंडिया टिकाऊ विकास की दिशा में अग्रसरः खान मंत्रालय

नयी दिल्ली, खान मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने टिकाऊ विकास लक्ष्यों की दिशा में चुपचाप आगे बढ़ रही है।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि सीआईएल और इसकी अनुषंगी इकाइयां देश के पिछड़े एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और वहां के निवासियों का जीवन-स्तर सुधारने में योदगान दे रही हैं।

सीआईएल की एक अनुषंगी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सौर ऊर्जा मुहैया कराने में मदद कर रही है। इसके अलावा वह पर्यावरण-अनुकूल अन्य सुविधाएं देने और स्थानीय ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मुहैया करा रही है। ईसीएल पुरुलिया में कोयला खदानों का संचालन करती है।

कोयला खनन के क्षेत्र में टिकाऊ विकास में अपनी भूमिका को देखते हुए सीआईएल ने पुरुलिया के नेतुरिया ब्लॉक के 38 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का फैसला किया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: