कोल इंडिया बीसीसीएल में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, सूचीबद्ध कराने की योजना

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गैर-सूचीबद्ध इकाई भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि जरूरी मंजूरी हासिल करने के बाद वह अपनी अनुषंगी इकाई को सूचीबद्ध कराएगी।

कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की इस मुद्दे पर बैठक 10 मार्च, 2022 को हुई थी।

कंपनी के अनुसार, ‘‘कोयला मंत्रालय के परामर्श के तहत कोल इंडिया की 10 मार्च, 2022 को 438वीं बैठक में कोल इंडिया को बीसीसीएल में चुकता शेयर पूंजी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने और शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी। कंपनी को इस बारे में प्रस्ताव मंत्रालय को भेजने का सुझाव दिया गया।’’

कोल इंडिया ने कहा कि सरकार से जरूरी मंजूरी के बाद इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।

सूचना के अनुसार, ‘‘कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को कोल इंडिया के निदेशक मंडल के समक्ष रखा जाएगा…।’’

वित्त वर्ष 2020-21 में बीसीसीएल का उत्पादन 2.46 करोड़ टन रहा जबकि लक्ष्य 3.71 करोड़ टन था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: