कोविड-19: एनएचआरसी ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग (एनएचआरसी) ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव और इसकी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर कई केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी हितधारकों से व्यापक तैयारियां करने का भी आह्वान किया है।

बयान में कहा गया, ‘ एनएचआरसी ने कोविड-19 महामारी के संदर्भ में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक परामर्श जारी किया है। बच्चों पर महामारी के निरंतर प्रभाव और इसकी तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है।’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: