कोविड-19 : पतंजलि को मध्य प्रदेश में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं के अनुसंधान की मंजूरी

इंदौर, मध्यप्रदेश सरकार ने योग गुरु रामदेव के पतंजलि समूह के एक ट्रस्ट को इंदौर में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले केंद्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं के अनुसंधान की मंजूरी दी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने “पीटीआई-भाषा” को बताया, “प्रदेश सरकार के संचालनालय (स्वास्थ्य सेवाएं) ने हरिद्वार स्थित पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को इंदौर जिले के किसी कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं के अनुसंधान की अनुमति तय प्रावधानों के तहत दी है।”

उन्होंने बताया, “कोविड-19 मरीज देखरेख केंद्र में रखे गए मरीजों को आयुष पद्धति के एक चिकित्सक की निगरानी में ये दवाएं दी जाएंगी। पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महामारी के मरीजों पर इन दवाओं के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा।”

सीएमएचओ ने बताया कि जिले के कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्रों में महामारी के उन पुष्ट मरीजों को रखा जा रहा है जिनमें या तो इसके कोई लक्षण नहीं होते या बेहद हल्के लक्षण होते हैं।

जड़िया ने बताया, “हम जिला प्रशासन से चर्चा के बाद उस कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का चुनाव करेंगे जहां पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट उसकी विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक दवाओं को लेकर अनुसंधान करेगा।”

इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक महामारी के कुल 26,807 मरीज मिले हैं। इनमें से 602 मरीजों की मौत हो चुकी है।

%d bloggers like this: