कोविड-19 राहत के वास्ते धन जुटाने संबंधी कंसर्ट का हिस्सा बनेंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे

मुंबई, संगीतकार ए आर रहमान, रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर, गायक-गीतकार एड शीरन और बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान और विद्या बालन जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकार स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 राहत के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाने के लिए एकजुट होंगे।

‘‘वी फॉर इंडिया’’ नामक यह कार्यक्रम 15 अगस्त को फेसबुक पर चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिये परोपकारी मंच ‘गिव इंडिया’ के कोविड-19 राहत मिशनों के लिए धन जुटाया जायेगा।

तीन घंटे के इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली, फराह खान, विक्रमादित्य मोटवानी, विक्रम भट्ट और रिभु दासगुप्ता सहित 100 से अधिक कलाकार शामिल होंगे। अजय देवगन, अक्किनेनी नागार्जुन, आर माधवन, फरहान अख्तर, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और प्रतीक गांधी जैसे सिने सितारों के साथ कई बातचीत की योजना है।

इस शो की मेजबानी अभिनेता राजकुमार राव करेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट ‘द वर्ल्ड वी वांट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू)’ के साथ साझेदारी में इस कार्यक्रम का निर्माण कर रहा है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव प्रोड्यूसर नमित शर्मा ने कहा कि धन जुटाने का उद्देश्य देश के आम लोगों को कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाली परेशानियों को कम करना है।

शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस धन संचय के हमारे प्रयास में दुनियाभर के कई भागीदारों और प्रतिभाओं के सहयोग करने से हमने एक बात सीखी है कि दुनिया एक है और अच्छाई तथा दयालुता की कोई कमी नहीं है।’’

जाने-माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर, नृत्य उस्ताद प्रभुदेवा और रेमो डिसूजा, संगीतकार शंकर महादेवन, उषा उत्थुप, पंडित बिक्रम घोष, मिथुन, अमित त्रिवेदी, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी, सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट, स्वानंद किरकिरे, शांतनु मोइत्रा, कनिका कपूर, लीजा मिश्रा भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

खेल जगत की जानी-मानी हस्ती महेश भूपति भी प्रतिभागी होंगे। इसके अलावा, शो में चिकित्सा पेशेवर भी शामिल होंगे जो भारत को सुरक्षित रखने के लिए अपने अनुभव और तत्काल आवश्यकताओं को साझा करेंगे।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, कल्कि कोचलिन, सान्या मल्होत्रा, अनन्या पांडे और अलाया एफ भी वीडियोथॉन में दिखाई देंगी।

‘गिव इंडिया’ के सीईओ अतुल सतीजा ने ‘‘वी फॉर इंडिया’’ को लोगों को ‘‘मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखने और हमारे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता’’ की याद दिलाने की एक पहल बताया।

फेसबुक इंडिया के निदेशक और पार्टनरशिप के प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा कि टीम ‘‘वी फॉर इंडिया’’ के साथ साझेदारी करके खुश है ताकि कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: