गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, समाज सेवा में राजनीति न कर सबकी मदद करें

नागपुर, केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से समाजसेवा करते समय राजनीति नहीं करने की अपील की और कहा कि वे महामारी के इस समय में लोगों के बीच जाकर उनकी हरसंभव मदद करें।

उन्होंने भाजपा की नागपुर कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर डिजिटल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कोविड के बाद का भविष्य कोई नहीं जानता और हर किसी को ‘अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरे के लिए तैयार रहना चाहिए।’

गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महामारी से निपटने के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की और कहा कि भाजपा इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं को खो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘समाज सेवा में राजनीति न करें क्योंकि आपके द्वारा किए गए अच्छे काम का श्रेय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा को भी मिलेगा। सामाजिक कार्य लोगों के हित में किए जाने चाहिए। राजनीति का मतलब केवल सत्ता में होना नहीं है, बल्कि यह सामाजिक कार्य और राष्ट्रवाद है।’

गडकरी ने कहा, ‘हमें जाति, धर्म या पार्टी के बारे में सोचे बिना समाज और गरीबों के साथ खड़े रहना चाहिए और सभी की मदद करनी चाहिए। इन अच्छे कामों का निश्चित रूप से भविष्य में भाजपा को लाभ मिलेगा।’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: