गोरखपुर में अगले माह होगा फर्टिलाइजर कारखाना और एम्स का लोकार्पण : योगी

गोरखपुर (उप्र) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि गोरखपुर विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है और यहां 1990 से बंद पड़ा फर्टिलाइजर कारखाना अगले महीने दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा एवं गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) का भी उद्घाटन अगले माह होने जा रहा है।

अपने गृह जिले गोरखपुर में 316 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 86 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि गोरखपुर में एम्स का लोकार्पण अगले महीने संपन्न होगा जिसकी मांग 2004 से ही चल रही थी। योगी ने कहा कि गोरखपुर में 1990 से बंद पड़ा फर्टिलाइजर कारखाना अगले महीने दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा तथा दोनों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किया गया है और आजादी के बाद जहां मात्र 12 मेडिकल कालेज प्रदेश में बने थे वहीं फिलहाल हम लोग प्रदेश में 33 नये मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में राजदीप ईएनटी हॉस्पिटल में कॉक्लियर इम्प्लांट से लाभान्वित बच्चों से भेंट की। इस दौरान कॉक्लियर इम्प्लांट कराने के बाद बोलने में सक्षम हुई बच्ची कुमारी अंशिका जायसवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की मदद से कॉक्लियर इम्प्लाण्ट करने वाले राजदीप अस्पताल के डॉ. राजेश यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी ही भांति अन्य चिकित्सक भी यदि इस तरह के सेवा कार्य में आगे आएं, तो बड़ी संख्या में जन्मजात मूक-बधिर बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लाण्ट हो सकेगा और सामान्य जीवन जी सकेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यहां ‘सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि हर गांव में एक खेल का मैदान बनाएंगे और बड़े पैमाने पर खेल मैदान बन भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर विकासखंड में स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है, साथ ही हर ग्राम पंचायत में ओपर जिम निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: