गोवा 2050 तक शत प्रतिशत नवीनीकरण ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगा : मुख्यमंत्री सावंत


पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि उनका राज्य 2050 या इससे पहले सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को नवीनीकरण ऊर्जा के जरिये सुनिश्चित करेगा। मुख्यमंत्री जी-20 स्वच्छ ऊर्जा मंत्री स्तरीय (सीईएम) और आठवीं मिशन इनोवेशन (एमआई) बैठक के दौरान गोवा स्वच्छ ऊर्जा कार्ययोजना 2050 शुरू करने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। सावंत ने कहा, ‘‘गोवा को भरोसा है कि गोवा ऊर्जा दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित और स्वच्छ ऊर्जा कार्ययोजना का अनुपालन कर 2050 या इससे बहुत पहले ही सभी क्षेत्रों की शत प्रतिशत ऊर्जा जरूरत को नवीनीकरण बिजली से पूरा करने में सक्षम होगा।’’
उन्होंने कहा कि गोवा सौर ऊर्जा की पूर्ण क्षमता का दोहन करने के रास्ते पर है और राज्य सौर ऊर्जा नीति घर-घर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन पर केंद्रित है। सावंत ने कहा, ‘‘हम पहले ही 2019 से लेकर अबतक सौर ऊर्जा उत्पादन में सात गुना वृद्धि कर चुके हैं।’’ सावंत ने कहा कि उनकी सरकार गोवा पर्यटन क्षेत्र में बदलाव करने और दुनिया के हरित पर्यटन केंद्रों में शीर्ष स्थान पर स्थापित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रणनीतिक कार्ययोजना पहले ही तैयार की जा चुकी है और जल्द ही कई कदम नवीनीकरण ऊर्जा तथा उद्योगों से उत्सर्जित कार्बन को कम करने व ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए उठाए जाएंगे।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: