जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ फोन पर कोविड-19 और यात्रा संबंधी विषयों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने साइप्रस के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, “साइप्रस के मौजूदा हालात और हालिया घटनाक्रम पर विदेश मंत्री क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों देशों के बीच कोविड-19 के अलावा यात्रा संबंधी विषयों पर आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।”

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में साइप्रस में ट्रोडोस पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी हिस्से में स्थित विशाल जंगलों में भीषण आग लग गयी थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: