भाजपा नेता माध्यमिक स्कूल वापस जाएं या नेत्र चिकित्सक से परामर्श लें: चिदंबरम

नयी दिल्ली  कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए पार्टी के नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि यदि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ‘धन-संपत्ति के सृजन’ को ‘धन-संपत्ति का पुनर्वितरण’ पढ़ते हैं तो उन्हें या तो फिर से माध्यमिक स्कूल में वापस जाना चाहिए या किसी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। 

कांग्रेस के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख चिदंबरम ने कहा कि उनकी पार्टी तेजी से विकास और धन-संपत्ति के सृजन के लिए प्रतिबद्ध है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा  ‘‘कांग्रेस के घोषणापत्र में धन-संपत्ति को लेकर बयान और वादे इस प्रकार हैं- औद्योगिक तथा कारोबार नीतियां तथा विनियमन इस तरह तैयार किया जाएगा कि वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार को बाधित करने वाले सभी कानून और नियमों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें बदला जाएगा।

चिदंबरम ने कहा  ‘‘अगर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सत्ता में बना रहता तो अर्थव्यवस्था फिर से दोगुनी हो जाती और 2023-24 में 200 लाख करोड़ रुपये हो जाती।’’

कांग्रेस नेता ने कहा  ‘‘हमने अगले 10 साल में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।’’

चिदंबरम ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा  ‘‘अगर भाजपा नेता ‘धन-संपत्ति के सृजन’ को ‘धन-संपत्ति का पुनर्वितरण’ के रूप में पढ़ते हैं  तो उन्हें या तो फिर से माध्यमिक स्कूल वापस जाना चाहिए या फिर किसी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: