जलवायु परिवर्तन के मामले में विश्व जा रहा है गलत दिशा की ओर : संयुक्त राष्ट्र

जिनेवा, संयुक्त राष्ट्र ने एक नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि मौसम की वजह से आने वाली आपदा से विश्व को प्रतिदिन करीब 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है और अपरिवर्तनीय जलवायु त्रासदी का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व ‘‘गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है।’’

इस रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन से जुड़े नवीनतम विज्ञान को साथ रखा गया है।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने जलवायु परिवर्तन को लेकर दी गई नवीनतम कड़ी चेतावनी में कहा कि गत पांच दशक में मौसम संबंधी आपदाएं पांच गुना बढ़ी है और प्रतिदिन औसतन 115 लोगों की मौत हो रही है तथा यह स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतारेस ने पाकिस्तान में आई बाढ़, यूरोप में भीषण गर्मी, चीन, हॉर्न ऑफ अफ्रीका और अमेरिका में सूखे जैसे हालात का हवाला देते हुए जीवाश्म ईंधन के उपयोग पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन आपदाओं के स्तर में कुछ भी स्वाभाविक नहीं है। यह जीवश्म ईंधन को लेकर मानवता की लत की चुकायी जानी वाली कीमत है। इस साल की संयुक्त रिपोर्ट दिखा रही है कि जलवायु परिवर्तन का विनाश ऐसे क्षेत्रों में पहुंच रहा है जहां के बारे में विचार नहीं किया गया था।

गुतारेस ने कहा, ‘‘तेजी से खराब होती स्थिति के लक्षण सामने आने के बावजूद हर साल जीवाश्म ईंधन की लत दोगुनी हो रही है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: