ट्विटर के संपूर्ण भारत में स्थित कार्यालयों के सामने सूफी इस्लामिक बोर्ड का धरना प्रदर्शन

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी संगठन सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर द्वारा राष्ट्रहित के विरुद्ध किए जा रहे विवादास्पद कार्यों के विरोध में सूफी इस्लामिक बोर्ड लगातार अपनी आवाज उठाता चला आ रहा है।

चरमपंथी संगठन पीएफआई की कर्नाटक इकाई को ब्लू टिक देने का मामला हो अथवा राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों के हैंडल निलंबित करना, अभी हाल ही में सूफी इस्लामिक बोर्ड के मीडिया पार्टनर ‘हमारा हिंद’ के हैंडल को निलंबित करने के संबंध में भी बोर्ड ने अपना विरोध दर्ज कराया था।

ट्विटर कंपनी अपनी  हठधर्मिता पर आमादा है और ईस्ट इंडिया कंपनी बनने की राह पर चल पड़ी है, जिसका सूफी इस्लामिक बोर्ड विरोध करता है। बोर्ड ने पूर्व में जारी अपने बयानों के अनुसार यह निर्णय लिया है कि दिनांक 26 जुलाई 2021 को समय 1.00 से 3.00 बजे तक भारत के सभी ट्विटर कार्यालयों के सामने सूफी इस्लामिक बोर्ड शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा।

कोर कमेटी में लिए गए निर्णय के अनुसार मुंबई के बीकेसी स्थित ट्विटर कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मंसूर खान जी, नई दिल्ली के लाडो सराय महरौली स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव व उलेमा विंग प्रभारी मुफ्ती मीर सय्यद वसीम अशरफ, एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व फुकरा मंडल राष्ट्रीय महासचिव सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग, गुड़गांव स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव रईस अशरफी तथा बेंगलुरू स्थित ट्विटर के कार्यालय पर कर्नाटक प्रदेश सूफी इस्लामिक बोर्ड महासचिव ख्वाजा मोहम्मद सादिक के नेतृत्व में कोविड -19 की नियमावली के अनुसार धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

%d bloggers like this: