डीआरडीओ पानीपत-हिसार में दो कोविड-19 अस्पताल स्थापित करेगा : अनिल विज

चंडीगढ़, रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) हरियाणा के हिसार और पानीपत में कोविड-19 मरीजों को समर्पित 500-500 बिस्तरों के दो अस्पताल स्थापित करेगा। यह जानकारी बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी।

उन्होंने बताया कि सेना की पश्चिमी कमान को इन अस्पतालों के लिए डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

विज ने ट्वीट किया, ‘‘ डीआरडीओ हरियाणा के हिसार और पानीपत में 500-500 बिस्तरों के दो कोविड-19 अस्पताल स्थापित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही इन्हें स्थापित करने का काम शुरू होगा।’’

हरियाणा में 20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 7,811 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,000 से अधिक है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: