त्रिनिदाद एवं टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रोवले कोरोना वायरस से संक्रमित

सैन जुआन (पुर्तो रिको) त्रिनिदाद एवं टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रोवले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रोवले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद वह संक्रमित पाए गए। वह पृथक-वास में हैं और चिकित्सकों की सलाह ले रहे हैं।

उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

ईस्टर की छुट्टियों पर रोवले टोबैगो गए थे। वह मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने वाले थे। जुड़वा द्वीप राष्ट्र में मंगलवार से ही टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। वहां 3300 से अधिक लोगों को ‘एस्ट्राजेनेका’ की खुराक दी गई है।

देश की आबादी करीब 12 लाख है। यहां कोविड-19 के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 145 लोगों की वायरस से मौत हुई है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikipedia

%d bloggers like this: