थाईलैंड में कोरोनावायरस महामारी को ‘एंडेमिक’ घोषित करने से जुड़े दिशा-निर्देशों को मंजूरी

बैंकॉक, थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को उन नए दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी, जिनके तहत कोरोनावायरस महामारी को ‘एंडेमिक’ यानी ‘स्थानिक रोग’ घोषित करने के मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं कि थाईलैंड तीन मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन जनस्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता रंगरुएंग कितफाती ने कहा कि कोविड-19 को एंडेमिक (ऐसी बीमारी जो फ्लू या खसरे की तरह स्थानीय स्तर पर बनी रहेगी) का दर्जा देने पर कोई भी फैसला लेने में कम से कम छह महीने से सालभर तक का समय लगेगा।

कितफाती ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी को ‘एंडेमिक’ घोषित करने से पहले सभी प्रांतों के डाटा पर गौर फरमाना होगा और अधिकारियों को यह सुनश्चित करना होगा कि आंकड़े मौजूदा स्तर पर बने रहें या फिर इनमें सुधार आए।

जनस्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय संचारक रोग समिति ने जो नए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं, उनमें कोरोनावायरस महामारी को ‘एंडेमिक’ घोषित करने के तीन मानदंड तय किए गए हैं। पहला, देश में रोजाना दस हजार से कम नए मामले आएं। दूसरा, मृत्यु दर अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की कुल संख्या का 0.1 फीसदी से ज्यादा न हो। तीसरा, उच्च खतरे वाले 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक लगी हो।

कितफाती ने बताया कि थाईलैंड में फिलहाल रोजाना 7,000 से 9,000 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि मृत्यु दर घटकर 0.1 फीसदी हो गई है और उच्च खतरे वाले 80 फीसदी से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण भी किया जा चुका है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : AP Photo

%d bloggers like this: