दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना की

नयी दिल्ली  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि अगली बार वह अपने पति के साथ मंदिर में आएंगी। 

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।  सुनीता ने कहा  ‘‘ हनुमान बाबा सभी को सदबुद्धि और समृद्धि दें। हनुमान बाबा सभी के और मेरे भी दुख दर्द दूर करें। मैं जल्द ही सर (अरविंद केजरीवाल) के साथ आऊंगी।’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अकसर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर आते रहे हैं।  इस बीच  तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर सोमवार शाम को केजरीवाल को दो यूनिट निम्न क्षमता की इंसुलिन दी गई। 

इस खबर का उनकी पार्टी ने स्वागत किया और कहा कि यह घटनाक्रम भगवान हनुमान की कृपा का नतीजा है।  आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि जेल अधिकारी जानबूझकर दिल्ली के मुख्यमंत्री को इंसुलिन नहीं दे रहे हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: