नगालैंड में 2023 के विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी 40 एवं भाजपा 20सीटों पर लड़ेगी

कोहिमा, सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2023 में मिलकर नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ने की मंगलवार को पुन: पुष्टि की।

दोनों दलों की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार एनडीपीपी विधानसभा की 40 तथा भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में उनके बीच मैत्री मुकाबला नहीं होगा। नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीट हैं।

एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आयी थी और वह 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा को राजी करने में सफल रही थी जो तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सहयोगी थी। तब एनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव में उतरी थी।

एनडीपीपी ने तब 18 और भाजपा ने 12सीटें जीती थी। इन दोनों दलों ने एनपीपी के दो तथा जदयू के एक एवं एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनायी। इस तरह राज्य में एनपीएफ के 15 साल के शासनकाल का खत्मा हुआ था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: