निजी क्षेत्र की विशेषज्ञ बनी पीईएसबी चेयरपर्सन

नयी दिल्ली, निजी क्षेत्र की कंपनी ट्रैक्टर्स एण्ड फार्म इक्विपमेंट (टेएएफई) लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माल्लिका श्रीनिवासन को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएस बी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया।

यह पहला मौका है जब किसी निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ को पीईएसबी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पीईएसबी प्रमुख केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) में प्रबंधन के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी होती है।

अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन को तीन साल के लिये पीईएसबी चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति पद संभालने के दिन से तीन साल तक के लिये अथवा उनके 65 साल की आयु होने तक के लिये की गई है।

संसद की एक समिति ने हाल ही में इसको लेकर आश्चर्य जताया था कि पीईएसबी कैसे प्रमुख के और एक सदस्य के बिना ही काम कर रहा है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: