नेटफ्लिक्स ने की ‘मामला लीगल है’ सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा

    मुंबई  अदालत की कार्यवाही पर आधारित कॉमेडी ड्रामा सीरीज  मामला लीगल है  के दूसरे सीजन का भी निर्माण किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। इस सीरीज में अभिनेता रवि किशन  निधि बिष्ट और यशपाल शर्मा जैसे कलकार अहम भूमिका में हैं। नेटफ्लिक्स पर एक मार्च को इसके पहले सीजन का प्रसारण शुरू हुआ था।  

इस सीरीज का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है जबकि इसकी पटकथा को सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने लिखा है।  इसमें अनंत वी जोशी  नैला ग्रेवाल  अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया जैसे कलाकार भी हैं।  

समीर सक्सेना ने एक बयान में कहा  ‘‘  मामला लीगल है  को वास्तविकता के साथ बनाया गया था  हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा। हम दर्शकों द्वारा इसका जबरदस्त स्वागत करने  इसके हास्य की सराहना और हमारे कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना करने से अभिभूत हैं।’’  

उन्होंने कहा   ‘‘नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने से हमें ऐसी कहानियों को जीवंत करने का आनंद मिलता है – जिनकी व्यापक अपील होती है। सीजन दो के साथ  हम पटपड़गंज जिला न्यायालय के गलियारों में आगे जाने और नए मामलों के साथ-साथ नए मामलों को जीवंत करने के लिए उत्साहित हैं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: