पियाजियो इंडिया ने सुपरबाइक के नये मॉडल पेश किए, कीमतें 13.09 लाख रु से शुरू

मुंबई, पियाजियो इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपने सुपरबाइक के नये मॉडल पेश किए जिनमें अप्रिलिया आरएस 660, ट्यूनो 660, अप्रिलिया आरएसवी4, ट्यूनो वी4 और साथ ही मशहूर मोटो गुज्जी वी85टीटी शामिल हैं।

पियाजियो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन मॉडल की कीमतें 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये के बीच रखी गयी हैं।

प्रीमियम वेस्पा स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

कंपनी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, “पेश किए गए सुपरबाइक के नये मॉडल ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है। भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है।”

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: