प्रशासन 17 अगस्त तक मथुरा शाही ईदगाह को सील करे, नहीं तो करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ : हिंदू महासभा

मथुरा (उत्तर प्रदेश), अखिल भारत हिन्दू महासभा के एक धड़े की अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने मथुरा जिला प्रशासन से मांग की है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित शाही ईदगाह को 17 अगस्त तक सील करे, नहीं तो उनके कार्यकर्ता आगामी छह दिसम्बर को वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

चौधरी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आगामी 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। हम जिला प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि 17 अगस्त तक ईदगाह को सील कर दें। हमने यह अनुरोध अदालत से भी किया है, लेकिन इस संबंध में आदेश नहीं आया है। इसलिए हम जिला प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा ‘यदि ऐसा नहीं हुआ तो छह दिसम्बर को अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार हम भी परिसर में घुसकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

गौरतलब है कि हिंदू पक्ष का दावा है कि मौजूदा समय में जहां शाही ईदगाह है, उसी स्थान पर वास्तविक श्री कृष्ण जन्मभूमि है। इसको लेकर अदालत में भी याचिकाएं दायर की गई हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: