फीफा-एएफसी का दल भारतीय फुटबॉल के हितधारकों से करेगी चर्चा

नयी दिल्ली, फुटबॉल की वैश्विक संचालक संस्था फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) का संयुक्त दल संशोधित संविधान के तहत राष्ट्रीय महासंघ के लंबे समय से लंबित चुनाव जल्द से जल्द कराने पर चर्चा करने के लिए बुधवार को भारतीय फुटबॉल के हितधारकों से मुलाकात करेगा।

फीफा और एएफसी का प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) सहित हितधारकों के साथ बातचीत के दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनावों को समय सीमा के अंदर कराने और संशोधित संविधान के अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेगी।

इस दल की अगुवाई एएफसी के महासचिव दातुक सेरी विंडसर जॉन कर रहे है जिसमें फीफा के सदस्य के तौर पर कैनी जीन मैरी (मुख्य सदस्य संघ अधिकारी) और नोडर अखलकत्सिय (निदेशक रणनीतिक परियोजनाओं और सदस्य संघ) शामिल है।

इस दल में एएफसी के उप महासचिव वाहिद करदानी और दक्षिण एशियाई इकाई के प्रमुख परुषोत्तम कत्तेल के अलावा मध्य एशिया के सीनियर प्रबंधक योगेश देसाई शामिल है।

संयुक्त दल सीओए के सदस्यों, एआईएफएफ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात करेगा। यह दल 23 जून को यहां से रवाना होने से पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात करेगा।

एआईएफएफ से जुड़ी एक राज्य इकाई के सदस्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ फीफा-एएफसी दल विभिन्न हितधारकों से बातचीत करेगा। वे भारत पर प्रतिबंध नहीं लगायेंगे। आने वाले कुछ दिनों में प्रतिबंध लगने की संभावना काफी कम है। फीफा एएफसी दल भारत के सामने कुछ शर्त रखेगा, अगर ये शर्त नहीं मानी गयी तो प्रतिबंध लग सकता है। ’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: