बाइडन-शी की डिजिटल शिखर वार्ता 15 नवंबर को

वाशिंगटन, 12 नवंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग दोनों देशों के बीच जारी प्रतिस्पर्धा को ‘‘जिम्मेदारी से प्रबंधित’’ करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एक डिजिटल शिखर बैठक करेंगे। यह घोषणा व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को की।

अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि वे चीन के साथ वर्ष के अंत से पहले बाइडन और शी के बीच एक डिजिटल बैठक आयोजित करने को लेकर एक संभावित सहमति पर पहुंच गए हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘सोमवार, 15 नवंबर की शाम को वाशिंगटन, डीसी में राष्ट्रपति जो बाइडन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ डिजिटल तरीके से बैठक करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों नेता नौ सितंबर के फोन कॉल के बाद, अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। साथ ही साझे हितों पर मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।’’

साकी ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरी बैठक के दौरान, राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका के इरादों और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करेंगे और चीन के साथ हमारी चिंताओं को स्पष्ट करेंगे।’’

पिछले कई सालों में अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा है।

राष्ट्रपति बाइडन के पूर्ववर्ती, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर सख्त रुख अपनाया था, जिसकी शुरुआत उन्होंने व्यापार के साथ की थी। ट्रंप ने चीन से अरबों डॉलर के आयात पर शुल्क लगाया था जिस पर बीजिंग ने भी ऐसा ही कदम उठाया था।

बाइडन प्रशासन ने ट्रंप के सख्त रुख को बनाए रखा है। अमेरिका ने मानवाधिकारों, ताइवान, शिनजियांग और तिब्बत सहित कई मुद्दों पर सामूहिक रूप से बीजिंग पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका के पारंपरिक सहयोगियों के साथ अधिक काम किया है।

बाइडन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी अमेरिका की सक्रियता बढ़ायी है, जहां चीनी सेना का आक्रामक रुख देखा गया है।

हालांकि, एक आश्चर्यजनक कदम के तौर पर चीन और अमेरिका ने इस सप्ताह घोषणा की कि दोनों देश जलवायु सहयोग को बढ़ावा देंगे। अमेरिका और चीन दुनिया के दो सबसे बड़े कार्बन डायआक्साइड के उत्सर्जक हैं।

दो वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा यह घोषणा बुधवार को ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन में की गई।

बाइडन और शी ने सितंबर में फोन पर बात की थी जो लगभग 90 मिनट तक चली थी। दोनों नेताओं ने उससे पहले फरवरी में दो घंटे तक बात की थी। यह इस साल जनवरी में बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से उनके बीच पहली फोन कॉल थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: