बीसीसीआई की तरह पूर्व खिलाड़ियों को प्रदेश ईकाइयों में मताधिकार दे सकता है एआईएफएफ

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ प्रदेश स्तर पर भारत के पूर्व खिलाड़ियों को अधिक भागीदारी देने की कवायद में चुनाव में मतदान अधिकार भी दे सकता है ।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही प्रदेश ईकाइयों में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मतदान का अधिकार दिया है ।अब एआईएफएफ भी बीसीसीआई की तर्ज पर फैसला ले सकता है ।

एआईएफएफ ने एक सर्कुलर में भारत के सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का ब्यौरा मांगा है जो देश के लिये कम से कम पांच मैच खेल चुके हैं और कम से कम दो साल पहले फुटबॉल को अलविदा कह चुके हैं ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ प्रशासन में अधिक पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करने के लिये यह किया जा रहा है । देश का नाम रोशन करने वाले पूर्व खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर बदलाव लाने का मौका मिलेगा ।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: