ब्रिटिश औषधि नियामक ने वयस्कों के लिए कोविड के वालनेवा टीके को मंजूरी दी

लंदन, ब्रिटेन के औषधि नियामक ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से बचाव के लिए एक नये टीके के रूप में वालनेवा को मंजूरी दे दी।

मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा कि यह विश्व में पहली एजेंसी है जिसने वालनेवा टीके को मंजूरी दी है। इस तरह, एमएचआरए की मंजूरी पाने वाला यह कोविड का छठा टीका हो गया है।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के टीके में विषाणु को प्रयोगशाला में पैदा किया जाता है और फिर उसे पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया जाता है ताकि यह कोशिकाओं को संक्रमित कर सके या शरीर में अपनी प्रतिकृति बना सके लेकिन फिर भी यह कोविड-19 विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया तैयार करता है।

एमएचआरए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जून रैन ने कहा, ‘‘वालनेवा द्वारा निर्मित कोविड टीके को आज हमारी मंजूरी इसकी सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावकारिता की गहन समीक्षा करने और सरकार की स्वतंत्र वैज्ञानिक सलाहकार इकाई से मिली विशेषज्ञ सलाह के बाद दी गई है। ’’

ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका और फाइजर/बायोएनटेक टीके पहले से ब्रिटेन में इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

वालनेवा टीके की दो खुराक दी जाएंगी। इस टीके को 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग के लोगों में उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। पहली और दूसरी खुराक के बीच कम से कम 28 दिनों का अंतराल रखना होगा।

वालनेवा टीके में जिस प्रक्रिया का उपयोग किया गया है उसका फ्लू और पोलियो के टीकों के उत्पादन में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा चुका है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: