सीबीएसई के बाद सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की ‘प्रावीण्य सूची’ नहीं निकालने की घोषणा की

नयी दिल्ली  ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स’ (सीआईएससीई) ने विद्यार्थियों के बीच अव्यावहारिक होड़ रोकने के लिए इस वर्ष से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) नहीं निकालने की घोषणा की है। बोर्ड अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

            सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे सोमवार की सुबह घोषित किये गये  जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का प्रतिशत पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है।

            सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव जोसेफ इमैनुएल ने बताया    हमने इस वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रावीण्य सूची जारी करना बंद कर दिया है। इस कदम का मकसद विद्यार्थियों के बीच अव्यावहारिक होड़ को रोकना है। 

            केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले वर्ष से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए प्रावीण्य सूची जारी करना बंद कर दिया है।

            महामारी के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हुई थी और विद्यार्थियों को वैक्लपिक मूल्यांकन का इस्तेमाल कर अंक दिये गये थे। सीबीएसई व सीआईएससीई दोनों ने ही कोई प्रावीण्य सूची जारी नहीं की थी।      महामारी के बाद स्कूल खुलने पर यह सिलसिला जारी रहा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: