भारतीय स्मार्टफोन उद्योग मजबूती वृद्धि की उम्मीद के साथ 2021 के स्वागत की तैयारी में

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी ने जब लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया तब देश- दुनिया और मित्रों से जुड़े रहने में स्मार्टफोन ही उनका सहारा बना। घर के लिये जरूरी सामान मंगाना हो, बच्चों की स्कूल की पढ़ाई हो या फिर घर पर रहकर दफ्तर का काम करना हो, स्मार्टफोन ने इन सबमें अहम भूमिका निभाई।

यहां तक कि घर पर रहकर नये-नये पकवान बनाने का हुनर सिखाने में भी स्मार्टफोन ही काम आया। यही वजह है कि आने वाले नया साल 2021 स्मार्टफोन उद्योग के लिये दहाई अंक की वृद्धि दिलाने के वादे के साथ स्वागत की तैयारी में है।

लोग अब कामकाज के नये तरीकों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने छह इंच के इस स्मार्टफोन पर वह खूबसूरत सेल्फी लेने को आतुर हैं।

समाप्त हो रहे 2020 की यदि बात की जाये तो यह साल शुरू से ही काफी चुनौती भरा रहा। चीन के वुहान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्मार्टफोन उद्योग को कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला गड़बड़ाने की स्थिति का सामना करना पड़ा। भारत में फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की पड़ोसी देशों पर आयात निर्भरता को देखते हुये ऐसी आशंका थी कि जरूरी कलपुर्जों और कच्चे माल का स्टॉक समाप्त हो जायेगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: