भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद की निंदा की

नयी दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद की बृहस्पतिवार को निंदा की तथा आतंक के सभी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।

आतंकवाद से निपटने संबंधी भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यकारी समूह की ऑनलाइन बैठक में इस मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा हुई।

बैठक के बाद जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया,‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया सभी तरह के आंतकवाद की निंदा करते हैं तथा व्यापक और सतत तरीके से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित लोगों की ओर से उत्पन्न खतरों की समीक्षा की तथा सभी आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: