14 से 29 तारीख तक महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा

दुर्ग, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने इस महीने की 14 तारीख से 29 तारीख तक महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा और आंदोलन करने का फैसला किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि दुर्ग शहर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश इकाई के प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का समेत अन्य नेता मौजूद थे।

शुक्ला ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के सदस्यता अभियान तथा 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ चलाए जाने वाले जनजागरण पदयात्रा तथा आंदोलन की रूपरेखा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर ने बैठक में महंगाई के विरुद्ध केंद्र के खिलाफ मांग और निंदा का प्रस्ताव पेश किया। निंदा प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में उत्पाद कर को बेतहाशा बढ़ा दिया गया जिससे मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। हाल में पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर 10 रूपए की गई कमी अपर्याप्त है। कांग्रेस पार्टी केंद्र से मांग करती है कि उत्पाद कर को कोरोना काल से पहले के स्तर पर लाया जाए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारे गृह जिले में बैठक रखी गयी है।’’

बघेल ने इस दौरान कहा, ‘‘केंद्र की अड़ंगेबाजी के बाद विपरीत परिस्थितियों में हमारी सरकार धान खरीदी कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से हम किसानों की मदद कर रहे हैं। हम किसानों को नौ हजार रूपए प्रति एकड़ की सहायता देते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गोधन न्याय योजना से हम डीएपी और यूरिया का विकल्प वर्मी कम्पोस्ट के रूप में तैयार कर रहे हैं। मोदी सरकार देश मे डीएपी यूरिया की आपूर्ति नहीं कर पा रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन है और वह यहां साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण के झूठे मुद्दे पर माहौल खराब करने में लगी है।

वहीं पुनिया ने प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष मोहन मरकाम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बैठक रायपुर से बाहर रखी, जिससे जीवंत सम्पर्क बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘सदस्यता अभियान हमारा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो एक नवम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक चलेगा। लोगों में जागरूकता फैला कर तथा उन्हें विचारधारा से जोड़ कर कांग्रेस का सदस्य बनाएं। पार्टी की सदस्यता बहुत जरूरी है। ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव सदस्यता अभियान से ही होगा।’’

शुक्ला ने बताया कि पुनिया ने बैठक में विभिन्न स्तर पर कांग्रेस चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी की जवाबदेही है कि वह संगठन और विधायकों में सामंजस्य बैठाकर चलें।

संचार विभाग के अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस वर्ष 105 लाख टन धान की खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल और राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: