मांडविया ने ब्रिटेन, ब्राजील, इटली के स्वास्थ्य मंत्रियों से मुलाकात की

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने इतालवी समकक्ष रॉबर्टो स्पेरांजा के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इटली में शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेने वाले टीकाकरण करा चुके भारतीय छात्रों को यात्रा में प्राथमिकता देने तथा स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

मांडविया जी-20 समूह के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के लिए इटली के रोम में हैं। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा के साथ बातचीत में स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए चर्चा की।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘इटली के शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेने वाले टीका ले चुके भारतीय छात्रों को यात्रा में प्राथमिकता देने पर चर्चा की। साथ ही, इटली की दवा कंपनियों को भारत में निवेश करने और अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया।’’

मांडविया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद को भारत आने के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में संवाद के लिए प्रारूप पर चर्चा की।

मांडविया ने ब्राजील के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्वीरोगा से स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सहयोग पर चर्चा हुई। हमने बेहतर परिणामों के लिए वन हेल्थ और नैनो-यूरिया की शुरुआत के बारे में बात की। साथ ही, टीबी के खिलाफ ब्राजील के अभियान में सहायता के लिए भारत के पूर्ण सहयोग की पेशकश की।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इटली की अध्यक्षता में जी-20 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। बैठक का विषय ‘लोग, ग्रह और समृद्धि’ था। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लिए विस्तृत मूल्यांकन के साथ कोविड-19 महामारी के वैश्विक स्वास्थ्य तंत्र पर असर की निगरानी के लिए भारत के कदमों के बारे में विचार साझा किया।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: