मेजर क्रिकेट लीग के पहले सत्र का ड्राफ्ट ह्यूस्टन में

ह्यूस्टन, जुलाई में होने वाली पहली मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) के उद्घाटन सत्र का ड्राफ्ट नासा जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र पर निकाला जायेगा ।

एमएलसी में इंडियन प्रीमियर लीग के कई टीम मालिकों ने भी निवेश किया है जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजिलिस), चेन्नई सुपर किंग्स (टैक्सास) और दिल्ली कैपिटल्स (सिएटल) शामिल हैं ।

आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार छह टीमों की एमएलसी के ड्राफ्ट का सीधा प्रसारण भारत में स्पोटर्स 18 पर देख जा सकता है जबकि डिजिटल माध्यम से यह जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा ।

अमेरिका में होने वाली इस लीग का पहला मैच 13 जुलाई को टैक्सास में खेला जायेगा । इसमें 18 दिन के भीतर 19 मैच होंगे और फाइनल 30 जुलाई का हागा ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: