मैराथन के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता सात मार्च को दिल्ली में

नयी दिल्ली, तोक्यो ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता ‘नयी दिल्ली राष्ट्रीय मैराथन 2021’ का आयोजन यहां सात मार्च को होगा। इस आयोजन को भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) से मान्यता मिली है।

रशपाल सिंह और ज्योति गावटे 2020 सत्र में क्रमशः दो घंटे 23 मिनट एवं 29 सेकेंड और दो घंटे 50 मिनट एवं 37 सेकेंड के साथ पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते थे।

एएफआई से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ एजियास फेडरल जीवन बीमा नयी दिल्ली राष्ट्रीय मैराथन 2021 को भारतीय एथलेटिक्स संघ से मान्यता मिला है और इसका आयोजन नयी दिल्ली में सात मार्च को होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैराथन में पूर्ण मैराथन के एथलीटों के प्रदर्शन को तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में चयन / भागीदारी के लिए मान्य माना जाएगा, बशर्ते कि वे विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित योग्यता हासिल करें।’’

पुरुषों और महिलाओं के लिए तोक्यो ओलंपिक मैराथन क्वालीफाइंग समय क्रमशः दो घंटे 11 मिनट एवं 30 सेकेंड और दो घंटे 29 मिनट एवं 30 सेकेंड है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: