यूक्रेन को 80 करोड़ अमेरिकी डालर की सैन्य सहायता भेजेगा अमेरिका

मैड्रिड, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के यहां शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन जल्द ही रूस के आक्रमण से लड़ने के लिए यूक्रेन को 80 करोड़ अमेरीकी डालर की सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा।

बाइडन ने कहा कि नयी सहायता में उन्नत वायु रक्षा प्रणाली, काउंटर बैटरी रडार और हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम या एचआईएमएआरएस के लिए अतिरिक्त गोला बारूद शामिल होगा, जिसे प्रशासन पहले ही यूक्रेन भेज चुका है।

बाइडन ने कहा कि आने वाले दिनों में उनके प्रशासन द्वारा पैकेज का औपचारिक रूप से विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

सहायता का नवीनतम दौर अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पिछले महीने पारित सुरक्षा और आर्थिक सहायता के 40 अरब अमरीकी डालर के पैकेज का हिस्सा है। इस पैकेज पर बाइडन ने हस्ताक्षर किये हैं।

बाइडन ने यह भी कहा कि अमेरिकियों को उच्च गैस की कीमतों का भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए एक नाजुक स्थिति है।’’ बाइडन ने यूक्रेन के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन पर जोर देते हुए कहा, ‘‘हम यूक्रेन के साथ बने रहेंगे।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: