यूक्रेन में रूस का जनमत संग्रह दिखावा, संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत का अपमान: अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका ने रूस के कब्जे वाले पूर्वी और दक्षिणी यू्क्रेन के हिस्से को रूस में मिलाने के लिए जनमत संग्रह कराने की मास्को की योजना को ‘‘दिखावा’’ करार दिया तथा इसे ‘‘संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत का अपमान’’ बताया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को दावा किया कि ‘‘ जनमत संग्रह में हेरफेर किया जाएगा।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के किसी भी हिस्से पर रूस के कथित कब्जे के दावे को मान्यता नहीं देगा।

सुलिवन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह जनमत संग्रह संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के उन सिद्धांतों का अपमान है जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का आधार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि जनमत संग्रह में हेर-फेर की जाएगी। रूस इन दिखावटी जनमत संग्रहों का उन क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए या तो अभी या बाद में इस्तेमाल करेगा।’’

सुलिवन ने कहा, ‘‘ हम इस क्षेत्रों को यूक्रेन के क्षेत्र के अलावा कभी किसी अन्य रूप में मान्यता नहीं देंगे। हम रूस की कार्रवाई को खारिज करते हैं। हम रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: