यूक्रेन युद्ध को लेकर ब्रिटेन का रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध का आह्वान

लंदन, यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों की सड़कों पर कथित तौर पर नागरिकों को मारे जाने की खबरें सामने आने के बाद ब्रिटेन सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के खिलाफ प्रतिबंधों को ‘‘बढ़ाने’’ पर काम कर रहा है।

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा और पोलैंड विदेश मंत्री ज़बिग्न्यू राउ से मिलने के लिए पोलैंड रवाना हो गई हैं। यह घटनाक्रम इस सप्ताह के अंत में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और जी7 देशों के बीच बातचीत से पहले आया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘इरपिन और बुका में निर्दोष नागरिकों के खिलाफ रूस के घृणित हमले इसके सबूत हैं कि पुतिन और उनकी सेना यूक्रेन में युद्ध अपराध कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रेमलिन से कोई भी इनकार या दुष्प्रचार उसे छुपा नहीं सकता है जो हम सभी जानते हैं कि सच्चाई क्या है – पुतिन हताश हैं, उनका आक्रमण विफल हो रहा है और यूक्रेन का संकल्प मजबूत है। हम हमारे प्रतिबंधों और सैन्य समर्थन को बढ़ा रहे हैं, साथ ही जमीन पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमारे मानवीय सहायता पैकेज को मजबूत कर रहे हैं।’’

ट्रस ने शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए रूस के खिलाफ सहयोगियों से “और भी सख्त कार्रवाई” का आह्वान किया।

ट्रस ने कहा, ‘‘पुतिन ने अभी तक यह नहीं दिखाया है कि वह कूटनीति के प्रति गंभीर हैं। ब्रिटेन और हमारे सहयोगियों का कड़ा रुख वार्ता में यूक्रेन के हाथ को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: