यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों से विदेशी छात्रों का डेटाबेस तैयार करने को कहा

नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपने संस्थानों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों का डेटाबेस तैयार करने को कहा है।

इसकी जानकारी 15 सितंबर तक मांगी गई है। इस संबंध में 31 अगस्त को कुलपतियों को एक पत्र लिखा गया। इसमें कहा गया है, ‘‘केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले सभी विदेशी छात्रों, पूर्व छात्रों के विवरण समेत सूचना का एक डेटाबेस तत्काल बनाया जाना चाहिए।’’

पत्र में कहा गया, ‘‘सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि स्नातक स्तर से आगे के छात्रों का विवरण ई-मेल के माध्यम से 15 सितंबर 2021 तक अवश्य उपलब्ध कराएं।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: