राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1.65 करोड़ से अधिक टीके हैं : केंद्र

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1.65 करोड़ से अधिक टीके अभी उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई है।

उसने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 22,65,08,508 टीकों की खपत हुई है जिनमें खराब हुए टीके भी शामिल हैं।

उसने कहा, ‘‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.65 करोड़ (1,65,00,572) कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध हैं।’’

उसने बताया कि अभी तक भारत सरकार ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क तथा सीधी खरीद श्रेणी के तहत 24,30,09,080 टीके मुहैया कराए हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: