राष्ट्रपति अल्वी की जगह सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी नए मंत्रियों को दिलाएंगे शपथ

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी मंगलवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे। मीडिया की कई खबरों में यह जानकारी दी गई।

‘जियो टीवी’ की खबर के अनुसार, मंत्रिमंडल के सदस्यों को स्थानीय समायुनसार सोमवार रात साढ़े आठ बजे शपथ लेनी थी, हालांकि जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से सम्पर्क किया तो अल्वी ने उन्हें शपथ दिलाने से इनकार कर दिया।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी को नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के लिए मंगलवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में सदन में बुलाया जाएगा।

राष्ट्रपति अल्वी के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी पिछले सप्ताह संजारानी ने ही पद की शपथ दिलाई थी।

अल्वी, अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं।

‘डॉन’ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति अल्वी मंगलवार को शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति अल्वी बीमारी के नाम पर मंगलवार को फिर छुट्टी पर जाएंगे, ताकि उनकी जगह संजारानी मंत्रियों को शपथ दिला सकें।

इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की संसद ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शरीफ को नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: