राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूक्रेन संकट के समाधान में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाने की इच्छा जताई

बीजिंग, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को यूक्रेन संकट के समाधान में ‘ रचनात्मक भूमिका’’ निभाने की इच्छा जताई। चीन के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।

सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान शी ने कहा, ‘‘यूक्रेन में संकट के सही समाधान को प्रोत्साहन देने के वास्ते संबंधित सभी पक्षों को एक जिम्मेदार रुख अपनाना चाहिए।’’

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘चीन अपनी रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन ‘‘तथ्यों और ऐतिहासिक वास्तविकताओं’’ को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन संकट को लेकर एक स्वतंत्र रुख रखता है।

चिनफिंग ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर शांति बनाए रखने में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं। इसी तरह, हम दुनिया में एक स्थिर आर्थिक व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देते हैं।’’

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चिनफिंग ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने की पेशकश की है या नहीं?

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: