रूस के विपक्षी नेता नवालनी को कथित तौर पर जहर देने का भारत ने संज्ञान लिया : भारतीय दूतावास

द हेग, भारत ने रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी को कथित तौर पर जहर देने का संज्ञान लिया है और कहा है कि घटना के बारे में परिस्थितियां और इसके बाद की घटनाएं अस्पष्ट हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में दी गई।

नवालनी 20 अगस्त को सर्बिया से मॉस्को लौटते समय एक विमान में बीमारी पड़ गए थे। उन्हें सर्बिया के ओम्सक शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उपचार की खातिर जर्मनी ले जा गया जहां वह ठीक हो गए।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा था कि इस तरह के संकेत हैं कि नवालनी को सोवियत जमाने के नर्व एजेंट ने जहर दिया था।

रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध के लिए संगठन की कार्यकारी परिषद् (ओपीसीडब्ल्यू) के 95वें सत्र में मंगलवार को दिए गए बयान में भारत के राजदूत वेणु राजमणि ने कहा, ‘‘मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अलेक्सी नवालनी को कथित तौर पर जहर देने के मामले का संज्ञान लिया है जबकि घटना और उसके बाद की घटनाओं के अस्पष्ट रहने पर भी गौर किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों पर भारत की स्थिति स्पष्ट और सतत है।

भारतीय दूतावास की तरफ से यहां जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया कि रासायनिक हथियारों के कहीं भी, किसी भी समय, किसी के द्वारा इस्तेमाल किए जाने का भारत पूरी तरह विरोधी रहा है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: