विजेताओं का जश्न मनाते हुए सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देनी चाहिए: राहुल ने पैरालंपिक पर कहान

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तोक्यो पैरालंपिक खत्म हो गए हैं और विजेताओं के साथ जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी जानी चाहिए।

भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण सहित अब तक के सर्वाधिक 19 पदक जीते और पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया जो देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत ने आठ रजत और छह कांस्य पदक भी जीते।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘तोक्यो पैरालंपिक खत्म हो गए हैं और हम विजेताओं (के पदकों का) का जश्न मना रहे हैं, हमें सभी प्रतिभागियों को बधाई देनी चाहिए जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, फिर भले ही वे पदक जीतने में नाकाम क्यों ना रहे हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सभी को साथ लाने से जुड़ा है- जो जीते वह भी और जो नहीं जीते वह भी। कड़ी मेहनत और इरादे मायने रखते हैं। ’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: