वेंकैया नायडू ने समाज से हर प्रकार के लैंगिक भेदभाव के समापन का आह्वान किया

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को समाज से हर प्रकार के लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया और हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया।

वैदिककाल की विदुषियों–गार्गी और मैत्रेयी का हवाला देते नायडू ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में महिला नेताओं का समृद्ध इतिहास रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में दैवीय नारीत्व की ‘शक्ति’ के रूप पूजा की जाती थी, ऐसे में मूल्यों के अवमूल्यन, जो वर्तमान समाज में महिलाओं के विरूद्ध व्यापक भेदभाव के रूप में परिलक्षित होता है, की दिशा बदलनी होगी।

उन्होंने यहां ब्रह्मकुमारी की पूर्व प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की स्मृति में डाक टिकट जारी करते हुए यह टिप्पणी की।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: