वॉक इन टीकाकरण के संबंध में केन्द्र का आदेश रविवार शाम को ही मिला: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहुंचने पर (वॉक इन) टीका लगने के संबंध में केन्द्र का आदेश रविवार शाम को मिला है और अब उस आधार पर योजना तैयार की जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविन डिजिटल मंच पर पंजीकरण के लिए निकट के टीकाकरण केन्द्र जा सकता है और संक्रमण रोधी टीका लगवा सकता है। सरकार ने कहा था कि अब टीका लगवाने के लिए पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अथवा अपॉइंटमेंट लेना जरूरी नहीं है।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहुंचने पर (वॉक इन) टीका लगने के संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से आदेश आज शाम ही मिला है,और अब उस आधार पर योजना तैयार की जाएगी।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: