सड़क मंत्रालय चाहता है कि राज्यों की सीमाओं से सभी जांच चौकियां हटाई जाएं

नयी दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों से उनकी सीमाओं पर स्थित जांच चौकियों को हटाने को कहा है क्योंकि वाहनों एवं चालकों से संबंधित ऑनलाइन डेटा ‘वाहन’ और ‘सारथी’ मंचों के जरिए मजबूत हो चुका है।

मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि जुलाई 2017 में जीएसटी आने के बाद राज्यों की सीमाओं पर नियमित जांच चौकियों की कोई आवश्यकता नहीं है।

इसमें कहा गया है, ‘‘…इसलिए आग्रह किया जाता है कि राज्यों की सीमाओं पर जांच चौकियां हटाने के संबंध में मौजूदा स्थिति की सूचना मंत्रालय को जल्द से जल्द दी जाए।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: