समझौतों के तहत नदियों को जोड़ने का वाजपेयी का सपना पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: शेखावत

नयी दिल्ली, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के आपसी समझौतों के आधार पर नदियों को जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

             उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल में यह भी कहा कि यदि सभी राज्य सहमत हो जाएं और नदियों से संबंधित सारे ‘लिंक’ जोड़ दिए जाएं तो सदियों तक के लिए जल संसाधनों के अभाव की चुनौती से निपटा जा सकता है।

             शेखावत ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में नदियों को जोड़ने के संबंध में प्राथमिकता वाली पांच परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं, जिनमें एक में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच समझौता हो चुका है तथा चरण-1 और चरण-2 को मंजूरी मिलने के बाद इसमें आगे बढ़ा जा रहा है।

             केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी ऐसी एक ‘लिंक’ परियोजना पर समझौते के लिए आग्रह किया गया है।

             उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश में ऐसे 31 ‘लिंक’ पहचाने गए, जहां पानी की अधिकता है और जहां से अभाव वाले क्षेत्रों में पानी को हस्तांतरित किया जा सकता है।

             उन्होंने कहा कि जल राज्यों का विषय है और राज्यों के आपसी समझौतों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नदियों को जोड़ने के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

             शेखावत ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में आने वाले समय में पेयजल की मांग बढ़ने वाली है और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से देश में भूजल के तेजी से गिरते स्तर को रोकने में सफलता मिली है। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: